RSMSSB Admit Card 2022:‌ राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जूनियर इंस्ट्रक्टर सहित अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 2 सितंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा। ‌ जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

राजस्थान में जूनियर इंजीनियर और जूनियर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए लिखित परीक्षा 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। जबकि, लाइब्रेरियन ग्रेड 3 पदों के लिए परीक्षा 11 सितंबर को 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

How to download RSMSSB JE, Junior Instructor and Librarian Grade III Exam 2022 Admit Card

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3: इसके बाद जूनियर इंस्ट्रक्टर / जूनियर इंजीनियर / लाइब्रेरियन एग्जाम के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां Get Admit Card पर क्लिक करें। फिर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

स्टेप 5: अब अभ्यर्थी RSMSSB Exam Admit Card 2022 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय के 1 1/2 घंटे पहले उपस्थित होना होगा। इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से संबंधित जारी दिशा निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।